बड़वानी एक्शन में निर्भया टीम,मनचलो की नहीं होगी अब खैर
निर्भय टीम का एक्शन

बड़वानी शहर में महिला सुरक्षा के लिए जारी है निर्भया एक्शन
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में निर्भया वाहन प्रभारी उप निरीक्षक शीला सोलंकी द्वारा बड़वानी शहर में महिला सुरक्षा हेतु तत्परता से कार्य किया जा रहा है।महिलाओं एवं बच्चियों कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्भया मोबाईल द्वारा सर्किट हाउस, हनुमान टेकरी, कारंजा चौराहा, लाडली लक्ष्मी वाटिका, इंद्रारेल उद्यान, केंद्रीय विद्यालय और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन गश्त कि जाती है।
महिलाओं और युवतियो को साइबर अपराध की दी जा रही जानकारी
उप निरीक्षक शीला सोलंकी द्वारा गार्डन और अन्य सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं और युवाओं को महिला अपराध एवं साइबर अपराध से बचने के उपायों की जानकारी दी गई व निर्भया वाहन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया।
मनचालो से की जा रही पूछताछ
भीड़भाड़ वाले इलाकों और गार्डन के आसपास अकारण खड़े मनचलों से पूछताछ कि गई। उन्हें समझाइश देकर संबंधित स्थानों से हटाया गया। बिना कारण मौजूद रहने वालों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। निर्भया वाहन महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से शहर में गश्त करता रहेगा। मनचलों के विरुद्ध सख्त और सतत कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?






