इंदौर - चिन्टू चौकसे को मिली जमानत, कांग्रेस के नेता नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आज होंगे रिहा
चिंटू चौकसे को मिल गई जमानत
इंदौर में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को घेरने के लिए भाजपा ने विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक से मारपीट के मामले में कई वीडियो वायरल किए, जिसमें से एक वीडियो में चिंटू चौकसे भी खुद अस्पताल में नजर आए, जबकि कांग्रेसियों ने इससे इनकार किया था... वहीं आज शाम इस मारपीट मामले में चिंटू चौकसे सहित दो अन्य आरोपियों, जिनमें चिंटू के ड्राइवर रवि प्रजापत और सुभाष यादव को सशर्त जमानत भी मिल गई... इस मामले की जानकारी मीडिया को चिंटू चौकसे के वकील संतोष शर्मा ने दी..!
What's Your Reaction?






