बड़वानी ने झाबुआ को हराकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश

बड़वानी क्रिकेट टीम का उम्दा प्रदर्शन

Dec 16, 2024 - 21:33
Dec 16, 2024 - 21:36
 0
बड़वानी ने झाबुआ को हराकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट के  सेमीफाइनल में प्रवेश

बड़वानी ने झाबुआ कोरोमांचक मुकावले में 170 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

सेंधवा - आई डी सी ए के तत्वाधान मे खरगोन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजीत अंतर जिला सीनियर क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत आज झाबुआ व बडवानी जिले की टीमो के मध्य क्वार्टर फायनल मैच खेला गया 

 बड़वानी ने करी पहले बल्लेबाजी प्रखर काग ने बनाया शतक 

 बड़वानी ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 48 ओवर मे 285 रन बनाये।बड़वानी टीम के बल्लेबाज प्रखर काग ने 118 रन बनाए एवम मोहित सिरोठिया ने 30, श्लोक यादव ने 26 रनो का योगदान दिया । झाबुआ के बॉलर पृथ्वी राठौर एवम प्रतिष मेडा ने 2-2 विकेट लिए।।

 झाबुआ की बल्लेबाजी रही नाकाम शतक वीर प्रखर काग के स्कोर के बराबर भी  स्कोर  नहीं बना पाए झाबुआ के बल्लेबाज  

बड़वानी के 285 रनों के जवाब मे झाबुआ की टीम ने 30 ओवरो मे 115 रन बनाकर आल आल आउट हो गई। बड़वानी ने यह मैच 170 रन से जीत लिया बड़वानी की और से विजय गुप्ता ने 3 विकेट, रितिक महाजन एवम योगेश वास्कले ने 2-2 विकेट लिए।बड़वानी ने सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। मेन आफ द मैच बड़वानी के प्रखर काग रहे।

 अध्यक्ष सचिव और मैनेजमेंट ने दी बधाई 

बड़वानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गोईवाला , उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, सचिव श्याम एकडी, सह सचिव चंद्रशेखर मराठे,कालीचरन तिवारी, आकाश भाभोर जितेंद्र चौहान,फिरोज शेख ने बधाई दी।

 18 दिसंबर को खेला जाएगा सेमीफाइनल  

सेमीफायनल मैच दिनांक 18.12.2024 को अलीराजपुर एवम बुरहानपुर के बीच विजेता से खेला जायेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow