पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी पति अब पुलिस की गिरफ्त में

बड़वानी:- पानसेमल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना पानसेमल पर फरियादी मोहन पिता तिरख्या चौहान, निवासी मोयदा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन ने खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 59/2024 धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच में हुआ खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार और एसडीओपी राजपुर आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गहन जांच की गई। साक्ष्यों और गवाहों के बयानों से पता चला कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण महिला परेशान थी और इसी के चलते उसने आत्महत्या की।
जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजू पिता बादस्या जाधव (उम्र 52 वर्ष), निवासी मतराला के खिलाफ अपराध क्रमांक 387/2024 धारा 306 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने 23 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर खेतिया न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे उपजेल सेंधवा भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन, उपनिरीक्षक हंस कुमार झिंझोरे, आरक्षक 472 बहादर चौहान और सैनिक 105 जीवन चौहान की विशेष भूमिका रही।
What's Your Reaction?






