नगर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण संपन्न
आंबेडकर कॉलोनी से ग्रामीण थाने तक सेंटर लाइट युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का कार्य बुधवार से शुरू

सेंधवा:- आंबेडकर कालोनी से ग्रामीण थाने व कौशल्या धाम से हायर सेकेंडरी स्कूल तक सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का बुधवार से सर्वे शुरू हो कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु निर्माण एजेंसी के साथ नपा अध्यक्ष व सीएमओ ने स्थान का किया निरीक्षण ।
नपा से प्राप्त जानकारी के नगर के सौंदर्यकरण व नगर में बढ़ते यातायात दबाव को मध्यनजर रखते हुए पुराने एबी रोड पर नपा द्वारा फोरलेन में सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड बनाने का निर्णय लेकर परिषद में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री से राशि की मांग की गई थी जिसके तहत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस 4 के तहत 5 करोड़ की लागत से आंबेडकर कालोनी से ग्रामीण थाने तक सेंटर लाइट मय डिवाइडर के सीमेंट कंक्रीट रोड की स्वीकृति शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई वही कायाकल्प फेस 2 के अंतर्गत इसी मार्ग को आगे बढ़ाते हुए कौशल्या धाम से उत्कृष्ट शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तक 2 करोड़ की लागत से डिवाइडर के कार्य के लिए मप्र शासन से राशि मंजूर कर टेंडर प्रक्रिया अपना कर कर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्माण एजेंसी को कार्य आदेश देने के पश्चात बुधवार से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है निर्माण एजेंसी पहले कार्य स्थल का सर्वे किया जाएगा । नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने प्रवक्ता सुनील अग्रवाल के साथ निर्माण एजेंसी तोमर केबल नेटवर्क मुरैना ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया । निर्माण एजेंसी विष्णु तोमर ने बताया कि बुधवार से साइट सर्वे शुरू कर दिया जाकर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार तोमर को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य समय सीमा में करना होगा । नपा के मापदंड के अनुरूप कार्य गुणवत्ता के साथ करना होगा । निर्माण के दौरान आमजनता को कोई परेशानी भी नहीं आनी चाहिए । जनता के आवागमन का भी पूरा ध्यान रखना होगा । सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि रोड के चौड़ीकरण हेतु बिजली के पोल को व्यवस्थित कर रोड के किनारे शिप्ट कर दिए गए है । निर्माणकार्य में किसी भी प्रकार की लापवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । कार्य गुणवत्ता के साथ ही कराया जाएगा । निर्माण एजेंसी के विष्णु तोमर ने नपा अध्यक्ष यादव को बताया कि कार्य समय सीमा के पूर्व ही कर दिया जाएगा । कार्य पूर्ण रूप से नपा के मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ही किया जाएगा ।
डिवाइडर के दोनों साइट 8,8 मीटर के रोड बनेंगे
उपयंत्री सचिन अलुने ने बताया कि आंबेडकर कालोनी पुलिया से ग्रामीण थाने तक 820 मीटर लंबा रोड का निर्माण होकर डिवाइडर के दोनों साइट 8 8 मीटर के सीमेंट कंक्रीट रोड बनाए जाकर पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण भी किया जाएगा। इसी तरह कौशल्या धाम से हायर सेकेंडरी स्कूल तक 320 मीटर लंबा रोड का निर्माण किया जाएगा ।
पुलिया के लिए भेजे जाएंगे प्रस्ताव
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने बताया कि आंबेडकर कालोनी पुलिया व ग्रामीण थाने की पुलिया इसमें सम्मिलित नहीं है । दोनों पुलिया के चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसे सरकार को भेज कर इसकी भी स्वीकृति ली जावेगी । इसके लिए डिजाइन बनाकर इसका स्टीमेट तैयार करने के निर्देश सीएमओ को दे दिए गए है ।
What's Your Reaction?






