बुरहानपुर कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से 16 लाख का गबन सरपंच सचिव उप सरपंच पर मामला दर्ज

कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से गबन

Aug 11, 2024 - 19:58
 0
बुरहानपुर कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से 16 लाख का गबन  सरपंच सचिव उप सरपंच पर मामला दर्ज

बुरहानपुर कूटरचित  दस्तावेज से 16 तक का गबन करने वाले  सरपंच सचिव और उप सरपंच पर एफ आई आर 

ग्राम पंचायत मांडवा का मामला  

 : बुरहानपुर जिले के मांडवा में कूटरचित दस्तावेजों की मदद से संबल योजना के नाम पर जनपद पंचायत खकनार के ग्राम पंचायत मांडवा से 16 लाख रुपये का ग़बन करने के आरोप में सरपंच, सचिव और उपसरपंच के खिलाफ़ जिला प्रशासन की और से की गई एफआईआर दर्ज़,

 संबल योजना के तहत किया फर्जीवाड़ा  

8-8अलग-अलग लोगों के नाम पर फ़र्जी तरीके से संबल योजना के 16 लाख रुपये निकालने का था आरोप,ग्रामीणों की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच में सरपंच, सचिव और उपसरपंच को पाया दोषी,धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं में नेपानगर पुलिस ने किया मामला दर्ज़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow