इंदौर चांदीपूरा वायरस का संदिग्ध मरीज आया सामने खरगोन जिले का रहने वाला है मरिज

चांदीपुर वायरस

Aug 14, 2024 - 16:53
 0

 चांदीपुरा वायरस का संदिग्ध मरीज  

इंदौर - देश के कई राज्यों में फैल चुके चांदीपुरा वायरस का एक संदिग्ध मरीज इंदौर में सामने आया है। खरगोन जिले से आए 22 वर्षीय इस मरीज का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मरीज की स्थिति अभी गंभीर है, उसके सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं।

 खरगोन जिले का है मरिज 

 यह मरीज कसरावद क्षेत्र के पीपलगांव का रहने वाला है। इंदौर सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शनिवार को खरगोन सीएमओ द्वारा मरीज को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद आला अधिकारियों को इस वायरस के मरीज की जानकारी भेजी गई है। सीएमएचओ भेरूसिंह सेत्या का कहना है कि यह वायरस एक सिंड्रोम है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को इनफेक्ट नहीं करता है, इस वायरस के साथ ही कोविड के लक्षण भी पाए जाते हैं, और कोविड और सिंड्रोम को खत्म करने की दवाएं मरीजों को दी जाती है। खरगोन से आए 21 साल के मरीज को अभी संदिग्ध मानकर इलाज किया जा रहा है और पूरी तरह से निगरानी की जा रही है, वहीं मरीज के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज का आगे का इलाज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow