नागलवाड़ी गनमैन से बंदूक लूट कर लूट की घटना देने वाले आरोपी की गिरफ्तार
बालसमूद स्थित वेयरहाउस का मामला

नागलवाड़ी वेयरहाउस लूट के आरोपियों को पुलिस ने क्या गिरफ्तार गनमैन से चुराई गई बंदूक सहित पिक अप वाहन और अन्य सामान जब्त
बालसमुद स्थित त्रिवेणी वेयरहाउस में दिनांक 21.12.2024 की दरमियानी रात्रि 01 बजे कुत्तो की भोंकने की आवाज आई तो फरियादी भगवान पिता टिकम जी मुलेवा निवासी सिवई थाना राजपुर जिला बडवानी ट्रासफार्मर के पास पहुँचा तो फरियादी को पीछे से किसी व्यक्ति ने पीठ पर लकडी मार दी व फरियादी का की-पैड मोबाईल सेमसंग कम्पनी का फरियादी के पास 04 हजार रूपये नगदी जो बंदूक लायसेंस का नवीनीकरण के लिये रखे थे तथा फरियादी की लायसेंसी 12 बोर बंदूक दो नाल जो आई.डी.एक्स. कम्पनी की लुट कर ले गये तथा 02 अन्य व्यक्ति ने ट्रांसफार्मर खोलकर आईल निकाल लिया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागलवाडी पर अज्ञात 04 आरोपीगणों के विरुध्द अपराध क्रमांक 310/2024 धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने दिए थे आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगणो की पतारसी कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया । जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डावर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व लुट मे गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी नागलवाडी निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर को निर्देशित कर अज्ञात आरोपीयो की पतारशी हेतु टीम गठीत की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे अज्ञात आरोपीयों की पतारसी हेतु क्षैत्र मे मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर आसपास के लोगो से पूछताछ की गई व सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा जामली से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए ।
एक और घटना घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने पकड़ा
दिनांक 30.12.2024 को पुनः इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने हेतु आरोपीगण बायो डीजल पंप सालीकला मे डीजल चुराने फिराक मे आये थे ,गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीयो को घटना को अंजाम देने से पहले पकडा गया , जिनसे टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे जब टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कर सवाल पर सवाल किए गए तो उक्त आरोपीगणों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । घटना दिनांक को लुटी गयी 12 बोर बंदूक दो नाल व घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक MP-11-G-3288, घटना मे प्रयुक्त मोबाईल कुल – 03, घटना मे प्रयुक्त ट्रासफार्मर से आयल चुराने के औजार, प्लास्टिक की कैन 50-50 लीटर के कुल - 02 नग कुल मश्रुका 3,50,000 रुपये का जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजपुर मे पेश किया जावेगा ।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1- जीवन पिता विक्रम मेढा जाति भील उम्र 32 साल निवासी इमलीपुरा थाना सरदारपुर जिला धार (म.प्र.)
2-दिलीपसिंह पिता उदयसिहं भुरिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी दुदडका थाना दलौदा जिला मंदसौर (म.प्र.)
3-सुरेश उर्फ सुरज पिता अकरम सिंगार जाति भील उम्र 26 साल निवासी गेटा थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)
4- बबलु पिता थावरिया भील उम्र 25 साल निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा जिला धार (म.प्र.)
पुलिस द्वारा आरोपियों से जप्त मश्रुका -
1. एक 12 बोर बंदूक दो नाल
2- वाहन क्रमांक MP-11-G-3288 महिन्द्रा पीकअप कीमती करिबन 03 लाख
3-घटना के समय प्रयुक्त मोबाईल कुल – 03 नग
4- ट्रासफार्मर से आयल चुराने के औजार
5- प्लास्टिक के खाली कैन 50-50 लीटर के कुल - 02 नग
कुल जप्त मश्रुका कीमती – 3,50,000 रुपये
इन पुलिस कर्मियों की रही सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नागलवाडी निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर,निरीक्षक प्रदीप खन्ना थाना सरदापुर जिला धार, चौकी प्रभारी बालसमुंद उनि गणपति चौहान, उप.निरी. रितेश खत्री सायबर शाखा ,चौकी प्रभारी औझर सउनि अनिल दसौंधी, सउनि संजय पाटीदार थाना सेधवा शहर, प्रआर.49 संदीप परमार, प्रआर.420 रायसिंह बडौले, प्रआर.308 गौरेलाल डुडवे, प्रआर.299 प्रकाश पाटीदार, प्र.आर. 180 योगेश पाटील , प्रआर. 52 संजय आजना थाना औधौगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम, आर. 252 मनोहर गायरी थाना औधोगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम, प्रआर (चालक) 369 प्रेमसिंह बघेल, आर.424 अरुण राठौड, आर.610 महेन्द्र रावल, आर. 626 महेन्द्र प्रजापत, आर. 500 ओमप्रकाश पाटीदार, आर. 544 जालमसिह बारिया, आर.259 भुरेसिंह चौहान, आर. 219 पुरुषोत्तम मण्डलोई, आर. 53 कैलाश चौहान, आर. 263 अशोक अवासे व सायबर सेल बडवानी की सराहनीय भूमिका रही।
What's Your Reaction?






