निलंबित कर्मचारी की बहाली के लिए नगर परिषद कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बैतुल:- घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में ऑफिशियल दस्तावेज से छेड़छाड़ करने पर सहायक ग्रेड 02 कर्मचारी नारायण राव घोरे को निलंबित करने के मामले में आज नगर परिषद कर्मचारीयो ने एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर निलंबन रद्द करने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार बता दे कि सोमवार नगर परिषद घोड़ाडोंगरी से एक आदेश जारी किया गया था जिसमें प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग ने ग्रेट 2 कर्मचारियों पर दस्तावेज छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए निलंबन का प्रस्ताव दिया था जांच में सही पाए जाने पर सीएमओ ने नप कर्मचारी नारायण राव घोरे को निलंबित के आदेश जारी किए थे।
नगर परिषद कर्मचारी पहुंचे एसडीएम कार्यालय
नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी और जनता आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीम डॉ. अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर निलंबित कर्मचारी की बहाली करने की मांग की । कर्मचारी नारायण राव का कहना है कि सीएमओ ने पीआईसी की सूचना के और नगर परिषद कर्मचारी के कहने पर निलंबन का आदेश जारी किया। वर्तमान नगर परिषद सीएमओ सहायक ग्रेड 01 अधिकारी है उन्हें सहायक ग्रेड 03 अधिकारी को निलंबित करने का अधिकार नहीं है, निलंबित कर्मचारियों ने यहां तक कह दिया कि अगर यहां सुनवाई नहीं होती है तो वह कलेक्टर, कमिश्नर तक अपनी मांग रखेंगे अन्यथा भूख हड़ताल पर बैठकर न्याय मांगा जाएगा।
What's Your Reaction?






