इंदौर सीएम से मुलाकात के बाद जनआक्रोश यात्रा स्थगित, जाँच हेतु एसआईटी का गठन
पत्र जारी कर यात्रा स्थगित की दी गई सूचना

इंदौर सीएम से मिलने के बाद इंदौर बचाओ मंच ने स्थगित की जन आक्रोश यात्रा पार्षद कांड को लेकर एसआईटी का हुआ गठन
इंदौर बचाओ मंच द्वारा 12 जनवरी को आयोजित जन आक्रोश यात्रा को फिलहाल स्थगित किया गया है सर्व समाज द्वारा एक पत्र जारी कर इस संबंध में सूचना दी गई और उल्लेख किया गया कि कल मुख्यमंत्री मोहन यादव के इंदौर आगमन के दौरान प्रतिनिधिमंडल कलारा परिवार को न्याया दिलाने के लिए प्रतिनिधि मंडल मिला
मुख्यमंत्री के सामने रखी गई प्रमुख चार मांगे
1)जीतू जाटव यादव को मुख्य आरोपी बनाने की मांग की गई
2)सभी आरोपियों को उचित कठोर दंड दिलाए जाने की मांग
3) घटना के लिए एस आई टी के गठन करने की मांग
4)पीड़ित परिवार कमलेश कलारा को सुरक्षा प्रदान करने की मांग
मुख्यमंत्री ने एसआईटी का किया गठन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसआईटी का गठन 15 दिन में आवश्यक कार्रवाई करने के पुलिस आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है
सीएम और शहर के नागरिकों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मांगों को मान लेने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आप सभी इंदौर के समाजजन नागरीकरगण का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जिन्होंने संपूर्ण समर्थन देते हुए इस जन आंदोलन को इस स्तर तक पहुंचा
जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने की दी गई सूचना
पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा कि आप सभी इंदौरजनों के आग्रह है कि 12 जनवरी को निकालने वाली जन आक्रोश यात्रा को आगामी स्थगित किया जा रहा है से संबंधित अग्नि सूचना आपको समय-समय पर प्रदान की जाएगी
What's Your Reaction?






