नगर के गौ सेवकों ने मकर संक्रांति पर कामधेनु गोशाला सेगांव में किया पूजन
गायों को खिलाई मीठी खिचड़ी

सेगांव:- मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर के गौ सेवकों ने सेगांव स्थित देवी श्री लालबाई फूलबाई माता जी मंदिर के पास कामधेनु गोशाला में विधि-विधान के साथ गौ पूजन किया। पंडित दीपेश शर्मा के मार्गदर्शन में गोशाला की गायों का पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित गौ सेवकों ने गाय माता की परिक्रमा की और उन्हें करीब 1 क्विंटल 50 किलो धान एवं सूखे मेवों से बनी मीठी खिचड़ी प्रसादी खिलाई।
गोशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय गौ सेवकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर हीरालाल पाटीदार, दिनेश गुप्ता, बबलू यादव, अशोक यादव, पप्पू यादव, हरिओम यादव, मोहित यादव, शुभम पटेल, राकेश यादव, कैलाश धनगर, राजू धनगर, पंकज धनगर, संतोष यादव, मनोज यादव, जयपाल यादव और विजेंद्र यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से गौ सेवा और मकर संक्रांति के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। गौ सेवकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में गौ सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
What's Your Reaction?






