सिरोंज: शिक्षक पर घिनौना आरोप, मेडिकल प्रक्रिया में हंगामा

Jan 24, 2025 - 21:41
 0
सिरोंज: शिक्षक पर घिनौना आरोप, मेडिकल प्रक्रिया में हंगामा

सिरोंज:- शिक्षक पर यौन शोषण के आरोप में मेडिकल प्रक्रिया के दौरान विवाद बढ़ा, परिजनों की नाराज़गी के बीच रातभर अस्पताल में मेडिकल चला। गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और जिला एसपी मौके पर पहुंचे। आरोपी पर सख्त कार्रवाई जारी है।

सिरोंज का है शिक्षक द्वारा यौन शोषण के आरोप में पीड़ित बच्चों के मेडिकल के दौरान अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई, सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. पंकज साकेत ने पहले मेडिकल करने से मना किया, लेकिन बाद में उन्होंने मेडिकल कराया। मेडिकल के बाद जब बच्चों को थाने लाया गया, तो अस्पताल से फोन आया कि एनल प्रोसेस छूट गया है और बच्चों को वापस लाना होगा। परिजनों ने नाराजगी जताई और रात 11 बजे थाने लौट आए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हर्षल चौधरी ने दो अन्य डॉक्टरों की तैनाती की। सिरोंज अस्पताल के डॉ. सुरेश अग्रवाल और लटेरी के डॉ. अभिषेक उपाध्याय को बुलाया गया। मेडिकल प्रक्रिया रात 12 बजे फिर से शुरू हुई और 1 बजे तक चली। डॉ. पंकज साकेत ने बताया कि सभी पांच बच्चों का गुदा परीक्षण किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला एसपी रोहित काशवानी भी रात को थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। आरोपी शिक्षक का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और पुलिस की कार्रवाई जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow