बड़वानी सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की 22 मंडलों में बैठक
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की बैठक

बड़वानी सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की 22 मंडलों में बैठक
बड़वानी:- संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिले भर के सभी 22 मण्डलो में बैठके मंगलवार को अलग-अलग समय पर सम्पन्न हो गई है।जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि जिले के सभी मण्डलो में बैठक हेतु प्रभारी नियुक्त किये गए थे अतः बड़वानी जिले के बोकराटा एवं मेणिमाता मण्डल में जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने बैठक में हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओ को सदस्यता अभियान सम्बन्धित जानकारी दी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले ने जानकारी देते हुए बताया की संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत आगामी 2 सितंबर से सदस्यता अभियान का शंखनाद किया जाएगा जो जिलेभर में चलाया जाएगा।सदस्यता अभियान के तहत 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सदस्यता ग्रहण कर अभियान की शुरुआत करेंगे। पश्चात प्रदेश तथा जिले भर में अभियान सतत चलाया जाएगा।आगे उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है तथा 28 अगस्त को सभी शक्तिकेन्द्रों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें शक्तिकेन्द्र के पालक, संयोजक व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे वही 31 अगस्त को जिले के सभी 1224 बूथों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे बूथ अध्यक्ष, बीएलओ सहित बूथ के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे तथा सभी शक्तिकेन्द्रों तथा बूथ स्तर पर होने वाली कार्यशाला हेतु अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये गए तथा कार्यकर्ताओ को कार्यभार सौप कर आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया गया
पानसेमल विधानसभा भी हुआ आयोजन सांसद हुए शामिल
पानसेमल विधानसभा के चाटली मण्डल के ग्राम पंचायत गवाडी मे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संघटन की बैठक में सदस्य अभियान जो कि सितंबर से शुरू होने जा रहा है जो कि 2 माह तक चलेगा को लेकर बैठक आयोजित की गई
बड़े पैमाने पर सदस्य बनना है- गजेंद्र पटेल
सांसद गजेंद्र जी पटेल ने बताया कि ये अभियान पिछले साल की तुलना में और भी बड़े पैमाने पर सदस्य बनाना है साथ ही ऑनलाइन सदस्य भी बनाए जाना हैं जिसमें सबसे पहले हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदस्य बनेंगे उसके बाद सभी देश की जनता सदस्य बनेंगे वही बूथ लेवल से लेकर गाव गाव फलियों फलियों मे जा कर भाजपा की सदस्यता दिलायी जाना हैं।
आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद गजेंद्र पटेल , जिला महामंत्री सचिन चौहान मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाह , मण्डल उपाध्यक्ष बजारिया भाई रावत, गजानन ब्राह्मने मण्डल महामंत्री सहित राजेश गर्ग जी , छोटू चौधरी , दिनेश अग्रवाल, रोहित गर्ग , कालू अहीरे , शांतिलाला अहीरे भाजपा के कार्यकर्ता और वरिष्ठज़न मौजूद रहे
What's Your Reaction?






