सेगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन

सेगांव:- गुरुवार को सेगांव स्थित श्री मातेश्वरी विपणन सहकारी संस्था के प्रांगण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन खामखेड़ा रोड से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बस स्टैंड, जूनि कचहरी, हनुमान जी, भैरव चौक, लोनारा रोड होते हुए वापसी में मातेश्वरी विपणन संस्था पर समापन हुआ।
संचलन के दौरान स्वयंसेवक वाद्य यंत्रों के साथ कदमताल करते हुए चल रहे थे। रास्ते भर सैकड़ों स्वयंसेवकों पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की। इस पथ संचलन में बच्चे से लेकर युवा तक शामिल थे, जो एकजुट होकर संघ के उद्देश्यों को बढ़ावा दे रहे थे।
पंथ संचलन के पूर्व ध्वज पूजन व प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के राधेश्याम पाटीदार (खरगोन) ने संघ के उद्देश्य, गतिविधियों और इसकी आवश्यकता पर विस्तार से व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर मंडलोई ने की। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी, ताकि आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा सके।
यह आयोजन संघ के प्रति स्थानीय लोगों की जागरूकता को बढ़ाने और संगठन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम था।
What's Your Reaction?






