पुलिस ने छात्राओं को सायबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया सायबर सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस चौकी सेगांव

सेगांव:- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेगांव में पुलिस चौकी सेगांव द्वारा सायबर सुरक्षा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं और शिक्षकों को सायबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था।
कार्यशाला की शुरुआत पुलिस चौकी प्रभारी भोजराज परमार ने की, जिन्होंने उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों को सायबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने साइबर क्राइम पर बनी वेब सीरीज 'जामताड़ा' का उदाहरण देते हुए कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, मोबाइल बैंकिंग, ओटीपी जैसी साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए। इसके अलावा, सायबर सुरक्षा के लिए जरूरी कौशल भी सिखाए गए।
भोजराज परमार ने बताया कि इस समय एक नया साइबर स्कैम 'डिजिटल अरेस्ट' भी चल रहा है, जिसमें अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स, आरबीआई या अन्य सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराकर पैसे ऐंठते हैं। इस स्कैम में अपराधी वीडियो कॉल करके लोगों से पैसे की मांग करते हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि यदि इस तरह का कोई संदिग्ध कॉल आए तो डरने की बजाय तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
कार्यशाला में पुलिस चौकी प्रभारी भोजराज परमार के अलावा आरक्षक सुरेश राठौर, कृष्णकांत मंडलोई, कृष्णकांत चौहान, सुनीता, प्राचार्य महेश कुमार निशोद, शिक्षक सरदार मोरे, जगदीश अलावे, सुभाष मुकाती, आलोक मुकाती, प्रवीण भावसार, प्रशांत भावसार, विवेक सिंगोरिया, राजेन्द्र मंडलोई, राम सिसोदिया, मोहम्मद फारूक मंसूरी, संगीत पाटिल, प्रयत्ना सावले और प्रीति चौहान उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों को सायबर ठगी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की गई थी, जिससे वे सायबर सुरक्षा के प्रति सजग रह सकें।
What's Your Reaction?






