प्रेस क्लब सेंधवा में हर्षोल्लास से मनी बसंत पंचमी, पत्रकारों को मिले उपहार

सेंधवा:- (संदीप कुशवाह) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब सेंधवा कार्यालय पर बसंती पंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्या की देवी भगवती माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी पत्रकार साथियों ने दर्शन पूजन किया।
प्रेस क्लब भवन पर आज बसंत पंचमी पर्व पर माँ सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। विद्वान पंडित श्रवण वैष्णव के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती का विधि विधानपूर्वक पूजन करवाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप कुशवाह सहित सभी पत्रकार साथियों ने सरस्वती माता का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। पूजन पश्चात आरती की गई व प्रसाद वितरित किया गया।
सरस्वती पूजन के इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप कुशवाह द्वारा सभी पत्रकार साथियों को पेन डायरी व घड़ी उपहार स्वरूप दी गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक नरेंद्र तिवारी, सचिव अरविंद कुशवाह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, हेमंत गर्ग, ओवेश एहमद, विजय शर्मा, अमित शर्मा, प्रतीक सोलंकी, दुर्गेश शर्मा सहित सभी प्रेस क्लब सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






