23 फरवरी को निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन

Feb 4, 2025 - 16:38
 0
23 फरवरी को निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन
23 फरवरी को निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन

सेगांव:- प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवी श्री जनसेवा समिति सेगांव के तत्वावधान में निःशुल्क सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति के प्रमुख डॉ. प्रकाश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीसरा निःशुल्क शिविर होगा, जो 23 फरवरी 2025 (रविवार) को पैराडाइज एकेडमी, जुलवानिया रोड पर आयोजित किया जाएगा।

इस बार शिविर में अरविंदो हॉस्पिटल, इंदौर की अत्याधुनिक चार बसें शिविर स्थल पर मौजूद रहेंगी। शिविर में सर्जरी से संबंधित चयनित मरीजों को आयुष्मान कार्ड के तहत अरविंदो हॉस्पिटल, इंदौर में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी निःशुल्क:-

महिलाओं के लिए विशेष जांच: डिजिटल सोनोग्राफी, कोलपोस्कोपी, पैप स्मीयर, बायोप्सी, खून और पेशाब की जांच, ईसीजी, आंखों की जांच, दंत परीक्षण

शिविर में इंदौर, गुजरात, महाराष्ट्र, बड़वानी और खरगोन के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। आयोजन समिति द्वारा शिविर की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow