रेत माफिया का आतंक, किसानों की तरबूज बाड़ी पर संकट

Feb 4, 2025 - 16:28
 0
रेत माफिया का आतंक, किसानों की तरबूज बाड़ी पर संकट

शाहपुर: शाहपुर क्षेत्र में रेत माफिया का आतंक कितना है यह सब देखने के लिए आप शाहपुर क्षेत्र की माचना, भौंरा नदी और तवा नदी में जाकर देख सकते हैं। रेत माफिया द्वारा सरेआम अवैध खनन कर नदी से रेत निकालने का कार्य जारी है। ब्लाक की भौंरा और तवा नदी मैं ट्रैक्टर ट्राली चालक द्वारा नदी में लगाई जाने वाली तरबूज बड़ी किसानों को नहीं लगाने दी जा रही है, नदी से बाड़ी लगाने वाले स्थान से रेत माफिया द्वारा रेत निकाली जा रही है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा रहा है जिसकी शिकायत कृषक अनिल कहार के द्वारा शाहपुर थाना में की गई है। कृषक अनिल ने बताया कि वह पारंपरिक खेती तरबूज बड़ी भौंरा नदी और तवा नदी में लगते हैं परंतु पिछले करीब 15 दिन से बाड़ी लगाने की तैयारी कर रहे हैं इसके बावजूद ट्रैक्टर से रेत माफिया द्वारा रेत उठ कर ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी को आवेदन देकर उन्होंने तरबूज बाड़ी वाले स्थान से रेत खनन नहीं करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow