मां नर्मदा जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजे जयकारे

Feb 4, 2025 - 20:51
 0
मां नर्मदा जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजे जयकारे

धार:-  धरमपुरी में मां नर्मदा जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया। पूरे नर्मदा तट पर "नर्मदे हर" के जयघोष गूंजते रहे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।

श्रद्धालुओं ने बेंट टापू पर स्थित श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। यह टापू नर्मदा नदी के बीचों-बीच स्थित है और इसे महर्षि दधीचि की तपोस्थली भी माना जाता है। मान्यता है कि यहां शिवलिंग के समीप उपासना करने से अनन्य पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि अमरकंटक से खंभात की खाड़ी तक बहने वाली नर्मदा नदी के बीचो-बीच धरमपुरी ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां करीब 3 किलोमीटर लंबा रेतीला बेंट टापू स्थित है। इस पवित्र स्थान पर गजपृष्ठ भूमि का विशेष महत्व है, जहां साधना करने से विशेष आध्यात्मिक लाभ मिलता है।

नर्मदा के कंकरों को शंकर स्वरूप माना जाता है और यहां श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव तीर्थ का विशेष महत्व है। यही वजह है कि नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धरमपुरी पहुंचे और नर्मदा स्नान व पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow