बड़वानी -पाटी 3 सितंबर रोजगार मेले का होगा आयोजन
रोजगार मेले का आयोजन

3 सितम्बर को लगेगा रोजगार मेला
बड़वानी 30 अगस्त 2024/मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजना अर्न्तगत युवाओं को रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में जिले में 03 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर पाटी में रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11 से आयोजित किया जावेगा।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियो के प्रतिनिधियो द्वारा सेल्स आफिसर, बीमा सलाहकार, सुरक्षा गार्ड एवं मशीन आपरेटर के पदो हेतु आवेदको के साक्षात्कार पश्चात चयन की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक आवेदक नियत दिनांक एवं स्थान पर अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा उनकी छाया प्रतियॉ जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफस भी साथ लाना अनिवार्य होगा ।
What's Your Reaction?






