दिल्ली की जीत पर नागलवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, आतिशबाजी कर दी बधाई

Feb 8, 2025 - 18:21
 0
दिल्ली की जीत पर नागलवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, आतिशबाजी कर दी बधाई

नागलवाड़ी:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद नागलवाड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता बस स्टैंड चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए और आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता रमेश मुकाती ने कहा, "यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी की जन-कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का नतीजा है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नई सरकार बनने की बात कही और कहा कि जनता ने अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों को नकार दिया है।

कार्यक्रम में मांगीलाल काग, हेमंत शिंदे, कपिल जाट, मनीष कुशवाह, गब्बू यादव, दीपक कुशवाह, शानू गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow