धर्मशाला सतावड के लिए जमीन दान व नगदी राशि देने पर सांसद व विधायक ने दानदाताओं को किया सम्मानित

सेगांव:- विकासखंड की ग्राम पंचायत सतावड में यादव व आदिवासी भिलाला समाज की धर्मशाला के लिए 100 बांय 120 की भूमि दान करने पर सतावड निवासी आत्माराम व बद्री यादव एवं धर्मशाला निर्माण के लिए सरपंच प्रतिनिधि ग्यारसीलाल चौहान द्वारा 5 लाख एवं खंडवा अपर कलेक्टर अरविंद चौहान द्वारा 2 लाख 11 हजार की रांशि देने पर सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल व विधायक केदारसिह डावर द्वारा पुष्पहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खरगोन एसडीएम बी एस कनेस भाजपा जिला अध्यक्ष नंदा ब्राहमणे जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार जिला रजिस्ट्रार अधिकारी ब्रजकिशोर चौहान सेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विजय डावर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार खरगोन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संतोषी संतोष पंवार सतावड सरपंच श्रीमती सेवंतीबाई ग्यारसीलाल चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्र्विन ठाकुर राजेंद्र सिंह मंडलोई मुकेश पटेल कृष्णकांत यादव डां मंडलोई सहित गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बलिराम निगोले व आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि व समिति अध्यक्ष ग्यारसीलाल चौहान ने माना।
What's Your Reaction?






