बुरहानपुर बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाया गया महिला पुरुष और बच्चे को बनाया गया था बंधक
कलेक्टर को शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

बुरहानपुर महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए बंधक मजदूरों को छुड़वाया गया
बुरहानपुर (गोपाल देवकर) जिले के ग्राम बंभाड़ा, महाराष्ट्रमजदूरी करने गए 05 महिला 05 पुरूष एवं 07 बच्चे कुल 17 बंधक बनाये गये मजदूरों को शाहपुर पुलिस द्वारा जिला धाराशिव (उस्मानाबाद) महाराष्ट्र में ग्राम चांदगढ़, में बंधक मजदूरों को मुक्त कराया गया।
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को की गई थी शिकायत
शिकायत करता हूं वह कहना है कि यह सभी लोग मजदूरी करने गए थे लेकिन 4 महिने बाद जब मजदूरों द्वारा अपने काम के रूपये मांगे गये तो सतीश पांढरे द्वारा मना दिया और गाली-गलोच और मारपीट करने लगा तथा मजदूरों के मोबाईल छुड़ा लिये। मजदूरों से जबरन काम कराया जा रहा है
What's Your Reaction?






