सेंधवा सरहानीय पहल गोवंश को सड़क हादसे से बचाने के लिए गले में बांध रहे रेडियम का बेल्ट
सेंधवा मे सराहनीय पहल

सेंधवा अनोखी पहल गोवंश को हादसे से बचने के लिए गले में बांध रहे रेडियम के बेल्ट
सेंधवा सेंधवा में युवाओं ने एक सराहनीय की पहल करते हुए आज बजबारस के उपलक्ष में *देसी गोरक्षण संवर्धन समिति के प्रांत कोषाध्यक्ष और बड़वानी जिला गौ संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष पंकज झंवर और साथियों द्वारा सेंधवा नगर में रोड पर बैठने वाली गौ माता के गले में रेडियम के बेल्ट पहनाए। ताकि हादसे से गोवंश की बच सके क्योंकि रेडियम बेल्ट अंधेरे में भी चमकता है और काफी दूर से दिखाई देता है जिससे सड़क पर से गुजरने वाले वाहनों को काफी दूर से रेडियम बेल्ट चमकता दिखाई देगा और वह सचेत हो जाएगा
यह कार्यकर्ता रहे मौजूद
पंकज झवर कपिल जाट, आनंद शर्मा , राहुल कर्मा, अतुल सोनी , नरेंद्र , दीपक , अमोल गिरनार , गणेश , आकाश , कुणाल , विवेक , साथ मे महावीर कॉलोनी मित्र मंडल अनुराग पवार, प्रेम पाटिल, हेमंत राजपूत, हिमांशु राजपूत, निलेश रॉय, विशाल मंडलोई, रितेश राजपूत, हिमेश पाटिल रहे मौजूद
इन क्षेत्रों में गौ माता को पहनाये गए 100 बेल्ट
सेंधवा में 100 गौ माता को एबी रोड, निवाली रोड, जोगवाड़ा रोड , देवझिरी कालोनी , नया बस स्टेंड पर रेडियम के बेल्ट बांधे*।
निवाली रोड पर हुए हादसे के बाद लिया गया निर्णय
ज्ञात हो की परसो रात को एक कार वाले ने निवाली रोड सेंधवा में रात को चार गो माता के ऊपर कार चढ़ा दी थी जिससे दो गौ माता की मृत्यु हो गई थी । इसे ध्यान में रखते हुए गौ माता को गले में रेडियम के बेल्ट बांधने का निर्णय लिया । और आज यह कार्य किया ।
आगे भी जारी रहेगा कार्य
कल रात्रि में जहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गौ माता को बेल्ट बांधा गया यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा वह अलग-अलग क्षेत्र में शेष गौ माता को बेल्ट बांधने का कार्य किया जाएगा
What's Your Reaction?






