इंदौर से सेंधवा का सफर कल से कहीं महंगा कहीं सस्ता, खलघाट सोनवाय मे टोल टैक्स महंगा तो सेंधवा में हुआ सस्ता

इंदौर सेंधवा सफर

Aug 31, 2024 - 16:59
 0
इंदौर से सेंधवा का सफर कल से कहीं महंगा कहीं सस्ता, खलघाट सोनवाय मे टोल टैक्स महंगा तो सेंधवा में हुआ सस्ता

इंदौर सेंधवा का सफर 1 सितंबर से कहीं महंगा तो कहीं हुआ सस्ता खलघाट राऊ सोनवाय टोल टैक्स महंगा तो सेंधवा का टोल टैक्स हुआ सस्ता  

इंदौर-मुंबई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सफर अगले महीने से महंगा होने वाला है। इस रूट के राउ स्थित सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा के रेट 1 सितंबर से बढ़ने वाले हैं।खलघाट से ज्यादा सोनवाय पर दरों में बढ़ोतरी की गई है। 1 सितंबर से राउ के पास स्थित सोनवाय टोल प्लाजा में कार के लिए सिंगल ट्रिप के जहां 30 रुपए लगते थे,वहां अब 40 रुपए लगेंगे। बस का टोल भी 100 से बढ़ाकर 135 रुपए कर दिया है।लाइट कमर्शियल वाहनों को 50 की जगह 65 रुपए देने होंगे।वहीं खलघाट टोल नाके पर पहले कार को 65 रुपए टोल देना होता था, अब 70 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल का टोल 115 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए। बस का टोल 230 से बढ़ाकर 250 रुपए किया गया है। इस बदलाव का असर इस रूट पर सफर करने वाले हर दिन 2 लाख से ज्यादा वाहन चालकों पर पड़ेगा।

- जामली टोल पर कम हुआ टैक्स

सेंधवा टोल टैक्स पर छोटे वाहनों बस और ट्रक में शुल्क 5 रुपए कम किया गया है।सेंधवा टोल टैक्स की बात करें तो एक तरफ की यात्रा पर जहां 115 रुपए लगते थे।वही इन वाहनों के एक तरफा यात्रा पर अब 110 रुपए लगेंगे लेकिन 24 घंटे के अंदर भीतर यात्रा करने की शुल्क 175 करने पर पुरानी शुल्क को यथावत रखा गया है।वही छोटे वाहनों के लिए किसी तरह की शुल्क मे बढ़ोतरी नहीं हुई।वही बस,ट्रक के लिए एक तरफ यात्रा पर पहले जहां 415 रुपए लगते थे वहीं 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आने पर 620 रुपए लगते थे। इसमें भी 5 रुपए की कटौती की गई है और अब एक तरफ यात्रा पर 410 और 24 घंटे के अंदर भीतर यात्रा पर 615 लगेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow