सेंधवा ग्राहक जागरूकता रथ से विभिन्न स्थानों पर फैलाई जागरूकता
जागरूकता रथ हुआ समापन

सेंधवा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन शाखा सेंधव एवं मंडी सेंधवा का संयुक्त तत्वाधान में ग्राहक जागरूकता रथ शहर सेंधवा के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर कार्यालय पर समापन हुआ रक्त भ्रमण में बैंक खाता खुलवाने का किया आह्वान बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एस धनवाल के निर्देश पर बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक जागरूकता रथ मुख्य शाखा सेंधवा से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड डॉक्टर अंबेडकर चौक गुरुद्वारा चौराहा मोती बाग चौक श्याम बाजार होते हुए शाखा कार्यालय में समापन हुआ रथ के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा नागरिकों को अवगत कराया गया की 6 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अमानत माह मनया जा रहा है जिसमें सभी अवधि के सावधि जमा पर आधा प्रतिशत ब्याज अधिक दिया जा रहा है बैंक वर्तमान में सर्वाधिक ब्याज 8.60% दी जा रही है जो किसी भी अन्य बैंक की नहीं है बैंक द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे व्यापारियों को कैसे क्रेडिट लिमिट फुटकर व्यापारियों को 50000 तक संपत्ति तारण ऋण सुलभ रूप से दिया जा रहा है विशेष रूप से सोलर ऊर्जा ऋण योजना लागू की गई है रथ उपस्थित आमजन को बैंक से संबंधित योजनाओं के पंपलेट का वितरण कर उनसे उनका लाभ उठाने की अपील की गई है ग्राहक जागरूकता रथ में मंडी शाखा के शाखा पबधक देवेंद्र मंडलोई निवाली शाखा प्रबंधक अब्दुल राशीक मनसुरी गिरीश वाणी कुमारी रितु तोमर कुमारी रुमा सिंह हेमराज पटवार संस्था प्रबंधक कुमारी राधिका शर्मा राजेंद्र यादव अजीज खान सुनील डुडवे राहुल व्यास सखाराम प्रहलाद पवार अनिल अग्रवाल चंद्रकांत चौहान के साथ समस्त सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






