JEE मेन्स में आदि जैन को मिली बड़ी सफलता, 99.47 परसेंटाइल हासिल कर बनाया मुकाम

Feb 12, 2025 - 19:48
 0
JEE मेन्स में आदि जैन को मिली बड़ी सफलता, 99.47 परसेंटाइल हासिल कर बनाया मुकाम

बैतुल:- शाहपुर निवासी मेडिकल स्टोर व्यवसायी आलोक जैन के बेटे आदि जैन ने JEE मेन्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.47 परसेंटाइल हासिल किए हैं। आदि वर्तमान में बुरहानपुर में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं और JEE एडवांस की तैयारी में जुटे हैं।

आदि जैन ने बताया कि उनका सपना IAS अधिकारी बनकर प्रशासनिक सेवा में जाना है। उन्होंने नौवीं कक्षा से ही बुरहानपुर में रहकर पढ़ाई जारी रखी और अब उनका अगला लक्ष्य JEE एडवांस में बेहतर रैंक हासिल कर IIT में प्रवेश पाना है।

परिवार में जश्न का माहौल

आदि की इस सफलता पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। उनके पिता आलोक जैन और माता ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनकी मेहनत व लगन की सराहना की।

आदि का मानना है कि निरंतर अभ्यास, सही रणनीति और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं, जिन्होंने हर कदम पर मार्गदर्शन किया।

इंजीनियरिंग के बाद आदि सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी करेंगे और प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना पूरा करना चाहते हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow