ऑटो चालक ने महिला के बैग से उड़ाए 5 लाख के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीथमपुर:- पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 5 लाख रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले एक महिला ऑटो रिक्शा में सफर कर रही थी। सफर के दौरान चालक सोनू ने चालाकी से उसके बैग से सोने के आभूषण चोरी कर लिए। जब महिला ने अपना बैग चेक किया, तो गहने गायब मिले। इसके बाद उसने थाना सेक्टर-1 में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया।
थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि सोनू आदतन अपराधी है और पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
What's Your Reaction?






