कटनी: करोड़ों का धान खरीदी भुगतान लंबित, 54 सहकारी समितियों का विरोध प्रदर्शन

कटनी:- जिले की 54 सहकारी समितियों ने गुरुवार को एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन धान खरीदी से जुड़ी लोडिंग और हैंडलिंग राशि के बकाया भुगतान को लेकर किया गया। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रभारी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2021 से लगभग 35 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित है।
तीन वर्षों से अटकी है लोडिंग और हैंडलिंग राशि
2021-22 में 7.30 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में दर्ज होने के कारण अटकी हुई है।
2022-23 की लोडिंग राशि अब तक नहीं दी गई है।
2023-24 के हैंडलिंग और लोडिंग का भी भुगतान नहीं हुआ।
समितियों को मिलने वाले 31.25 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन में से केवल 17 रुपए का ही भुगतान हुआ, शेष 14.25 रुपए प्रति क्विंटल अभी भी बकाया है। जिले में यह बकाया राशि 5 से 8 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है।
2024-25 की धान खरीदी पूरी होने के बावजूद लोडिंग और हैंडलिंग का भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा, 2023-24 और 2024-25 में कार्यरत 80 कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन भी अब तक नहीं दिया गया।
प्रदर्शन कर रहे खरीदी प्रभारियों ने कहा कि वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और समितियों के दैनिक कार्य संचालन में कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द लंबित भुगतान जारी करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






