जैन समाज के गजरथ महोत्सव में शामिल हुए मंत्री पहलाद पटेल

कटनी स्थित झुरही में चल रहे जैन समाज के पंच कल्याण प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव में शामिल होने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल का आगमन हुआ। मंत्री पटेल ने केलवारा स्थित झुरही में चेतनोदय तीर्थ स्थल पहुंचकर मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात, मंत्री श्री पटेल ने जैन समाज के तीर्थ का अवलोकन किया और वहां चल रहे धार्मिक आयोजनों में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने जैन समाज द्वारा किए गए भव्य निर्माण कार्यों की सराहना की।
नवीन दयोदय तीर्थक्षेत्र में जैन समाज द्वारा तीन विशाल मंदिरों का निर्माण किया गया है—बड़ा मंदिर, नंदीश्वर दीप और समोशरण मंदिर। इन मंदिरों के निर्माण में देशभर से आए कुशल कारीगरों और कलाकारों ने अपना योगदान दिया है। इस भव्य आयोजन को लेकर समाज में विशेष उत्साह है, और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पहुंच रही है।
14 फरवरी को होगा समापन
गजरथ महोत्सव का समापन 14 फरवरी को होगा। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जैन समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसमें समाज के गणमान्य जन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
What's Your Reaction?






