धरमपूरी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साज़िश रचने वाली पत्नी गिरफ्तार, आठ महीने से थी फरार।
धरमपूरी 8 महीने बाद महिला गिरफ्तार

धरमपूरी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साज़िश रचने वाली पत्नी गिरफ्तार, आठ महीने से थी फरार।
धार जिले के धरमपुरी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साज़िश रची और पति की हत्या करवा दी जिसके बाद आठ महीनों से फरार थी। बता दें कि 19 जनवरी 2024 को धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रूपट्टा फाटे के पास एक खेत में खून से सना एक शव मिला था जिसकी पहचान मुन्नालाल भिलाला के रूप में हुई। शुरुआत में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी जांच के दौरान पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालें जिसमें पता चला कि मुन्नालाल के घर तीन लोग आए थें जो पेड़वी से मृतक मुन्नालाल को अपने साथ ले गए और अगले दिन उसका शव खेत में मिला। पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की लेकिन उसने लगातार झूठ बोला और फिर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी मुकेश और उसके साथी सुनिल को गिरफ्तार किया और पूछताछ में अवैध संबंध की बात सामने आई मृतक की पत्नी रमाबाई के प्रेमी मुकेश से अवैध संबंध थे जिसको लेकर पति शराब पीकर मारपीट करता रहता था जिससे परेशान होकर उसने प्रेमी मुकेश के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी।
आठ माह बाद पत्नी गिरफ्तार मामले में एक आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारिन पत्नी, प्रेमी मुकेश और साथी सुनिल को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
What's Your Reaction?






