सेंधवा महिला छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया

महिला को बदनाम करने का अपराध है पंजीबद्ध

Feb 19, 2025 - 20:47
 0
सेंधवा महिला छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया

इंदौर । थाना सेंधवा शहर पुलिस ने महिला संबंधी छेड़छाड़ के फरार आरोपी को 800 KM दूर खाटू श्याम राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपी फरियादिया को इंस्टाग्राम पर बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी ID बनाकर परेशान कर रहा था । थाना सेंधवा शहर पुलिस एवं सायबर सेल बड़वानी की संयुक्त टीम ने महिला मामले के अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बड़वानी पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा पूरे जिले में महिला संबंधी अपराध में तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर को महिला ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि आरोपी अशोक जयदे, निवासी खाटू श्याम राजस्थान का उसे बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाकर फोटो लगाकर उसको बदनाम कर रहा है। परेशान करने के इरादे से बदनाम कर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। महिला की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर ने अपराध क्रमांक 444/24, धारा 78, 79, 351(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में एक आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम गठित की गई थी। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन की टीम ने आरोपी को 800 KM दूर राजस्थान से गिरफ्तार कर सेंधवा न्यायालय पेश कर जेल भेजा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow