सागर का छात्र बनेगा फिशरी साइंटिस्ट, बिना ग्रेजुएशन PHD में सिलेक्ट होकर रचा इतिहास

सागर के होनहार छात्र उत्कर्ष सेन ने भारत की सबसे कठिन एक्वाटिक लाइफ परीक्षा को पास कर इतिहास रच दिया है, इस परीक्षा को पास करने के बाद कोई भी विद्यार्थी बिना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सीधा phd कर सकता हैं, वे साउथ एरिया के समुद्रों में जलीय जीवो के जीवन पर रिसर्च कर फिश साइंटिस्ट बनेंगे, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तहत कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) के द्वारा इस परीक्षा को आयोजित किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के 1690 बच्चे सम्मिलित हुए थे, लेकिन उत्कर्ष मध्य प्रदेश के एकमात्र अभ्यर्थी है, जो इस परीक्षा को क्रैक करने में सफल हुए हैं. यह परीक्षा 3 साल में केवल एक बार आयोजित की जाती है।
अब उत्कर्ष एक्वाटिक साइंस, हाइड्रोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स के क्षेत्र में अनुसंधान करेंगे, जिससे जल जीवन और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अध्ययन कर देश में नई तकनीकों को विकसित करने में योगदान देंगे. रिसर्च करने के लिए उत्कर्ष को साढ़े 4 लाख सालाना की स्कॉलरशिप भी मिलेगी।
अपनी सफलता पर उत्कर्ष कहते हैं कि 2023 में आर्मी पब्लिक स्कूल से 12th पास होने के बाद ही उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी, दो साल की मेहनत की बदौलत यह सफलता पाई है, अगर सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम किया जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता है, उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरु मित्रों को देते हैं उत्कर्ष कहते हैं जब भी वह किसी कठिनाई से गुजरे, तब उनके कोच शुभम राठौर, मिस सोनल जयशेखर और हिमांशी बोहरे ने उन्हें लगातार प्रेरित किया और हिम्मत दी, उनकी मदद के बिना यह सफलता पाना बहुत मुश्किल होता।
What's Your Reaction?






