अधिवक्ता अधिनियम संशोधन के विरोध में वकीलों का हड़ताल

Feb 21, 2025 - 16:07
 0
अधिवक्ता अधिनियम संशोधन के विरोध में वकीलों का हड़ताल

इंदौर:- अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का विरोध तेज होता जा रहा है। अधिनियम लागू करने का फिलहाल तो प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन उसके पहले ही वकीलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में शुक्रवार को वकील कार्य से विरत है। इंदौर जिला कोर्ट के बाहर वकीलों ने प्रदर्शन कर प्रस्तावित अधिनियम के विरोध में नारेबाजी की, वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम में किए जा रहे संशोधन को काला कानून बताते हुए इस वापस लेने की मांग की है।

 वकीलों का कहना है कि अधिनियम में संशोधन के लिए जो बैठक हुई थी, उसमें तय किए गए संशोधन के अलावा सरकार ने बाले बाले नए संशोधन लागू कर दिए, जिसका देश भर के वकील विरोध कर रहे है। इसके विरोध में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव के आव्हान पर शुक्रवार को सभी वकील कार्य से विरत है, इस दौरान कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं होगा। इसके साथ ही इंदौर जिला कोर्ट के बाहर संशोधन निरस्त नहीं करने तक वकीलों द्वारा धरना दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow