ऊन पुलिस ने आठ साल से फरार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

सेगांव:- थाना ऊन पुलिस ने आठ साल से फरार 6000 के इनामी संपत्ति संबंधी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के लगातार प्रयासों से यह सफलता मिली है।
गिरफ्तार आरोपी राजेश पिता परमिया उर्फ प्रेमसिंह महाले (जाति भील), निवासी छिपीपुरा, थाना बरुड, के खिलाफ थाना ऊन में छह आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें वह वर्ष 2018 से फरार था।
भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेशभर में फरार इनामी बदमाशों, स्थायी वारंटियों और संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, एएसपी ग्रामीण मनोहरसिंह बारीया ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इन निर्देशों के तहत एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी ऊन गणपत कनेल के नेतृत्व में थाना ऊन पुलिस ने अभियान की शुरुआत से ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं और लगातार तलाश जारी रखी।
आरोपी लंबे समय से फरार था, जिससे उसकी सही जानकारी नहीं मिल रही थी। लेकिन पुलिस टीम ने लगातार जानकारी जुटाई और तकनीकी सहायता के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पुलिस टीम को महाराष्ट्र भेजा गया, जहां बालानगर, औरंगाबाद से आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गणपत कनेल, उनि भोजराज परमार, आरक्षक कृष्णकांत चौहान, अभिलाष डोंगरे, मुद्सर (साइबर सेल खरगोन) एवं सैनिक रडत्या चालक राजेश का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?






