सेंधवा - अव्वल रही शहर की बुशरा खान, किया नगर और माता पिता का नाम रोशन

सेंधवा। शहर के RPS स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बुशरा खान पिता वसीम खान निवासी पटेल कॉलोनी सेंधवा का कक्षा 10वीं में 93.8% रहा। रिजल्ट का अच्छा परिणाम आते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ उठी। परिजनों ने बुशरा की खूब हौसला अफजाई की।
वसीम खान ने बताया कक्षा 10 वी में RPS स्कूल की c छात्रा बुशरा खान ने 500 में से 469 नंबर प्राप्त कर माता पिता का गौरव बढ़ाया है। दिन भर रिश्तेदारों एवं मित्रो ने बुशरा को मुबारक बाद पेश की साथ ही बुशरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की नाना नानी एवं दादी ने बुशरा को दुआओं से खूब नवाजा
What's Your Reaction?






