रीवा: हेमू कालानी बलिदान दिवस पर युवाओं ने ली देशसेवा की शपथ

Jan 22, 2025 - 15:23
 0
रीवा: हेमू कालानी बलिदान दिवस पर युवाओं ने ली देशसेवा की शपथ

रीवा:- भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा एवं युवा सिंधी समाज के संयुक्त तत्वावधान में हेमू कालानी बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वागत भवन चौराहे स्थित हेमू कालानी प्रतिमा स्थल पर हुआ।

आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हेमू कालानी का बलिदान दिवस शनिवार को पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इसी क्रम में रीवा के हेमू कालानी चौक पर भी उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत रीवा के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने हेमू कालानी के आदर्शों पर चलने और देशसेवा का संकल्प लिया। भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री महेश ठारवानी ने हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस दौरान भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश सचिव नरेश काली ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। युवा शाखा रीवा के अध्यक्ष शेखर सचदेव ने बताया कि हेमू कालानी युवाओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

सिंध में आंदोलनकारियों को कुचलने के लिए अंग्रेजों द्वारा भेजे जा रहे हथियारों से भरी ट्रेन को रोकने के प्रयास में हेमू कालानी ने पटरियां उखाड़ दी थीं। जब अंग्रेजों ने उनसे साथियों के नाम बताने का दबाव डाला, तो उन्होंने फांसी की सजा को स्वीकार कर लिया लेकिन अपने साथियों के नाम नहीं बताए। उनकी शहादत के समय वे केवल 19 वर्ष के थे।

इस अवसर पर सिंधी समाज के कई गणमान्य नागरिक और युवा साथी उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्यों में शंकर साहनी, चंदीराम केसवानी, दादा संतु लाल आहूजा, हुकूमत राय होतवानी, कन्हैयालाल मंगलानी, अशोक मंजानी, कैलाश कोटवानी, नरेश छुगानी, गिरधारी गंगवानी, संजय चावला, किशोर चेलानी, दिलीप आसनानी सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम का समापन युवा शाखा के अध्यक्ष शेखर सचदेव द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow