इंदौर पीतेश्वर महादेव मंदिर में पांचवे वार्षिक उत्सव की 28 फरवरी से शुरुआत

साउथ की तर्ज पर होगी सजावट

Feb 27, 2025 - 13:17
 0
इंदौर पीतेश्वर महादेव मंदिर में पांचवे वार्षिक उत्सव की 28 फरवरी से शुरुआत

पितरेश्वर हनुमान धाम सेवा न्यास का आयोजन कदली वाटिका में दर्शन देंगे पितरेश्वर हनुमान

साउथ थीम पर सजेगा परिसर, हजारों दीप होंगे रोशन, लेजर लाईट शो में दिखेगी प्रभु श्रीराम की विभिन्न मुद्राएं, रंगारंग आतिशबाजी भी होगी

इन्दौर (योगेश राठौर)पितरेश्वर हनुमान धाम का पांचवा वार्षिकोत्सव इस बार अलग ही स्वरूप में मनाया जाएगा। पितरेश्वर हनुमान कदली वाटिका में भक्तों को दर्शन देंगे। हजारों युवाओं, मातृशक्तियां व वरिष्ठजन 1100 दीपों से महाआरती करेंगे। आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। लेजर लाईट शो भी होगा जिसमें पितरेश्वर हनुमान विभिन्न मुद्राओं में भक्तों को दर्शन देंगे। महोत्सव के तहत मंदिर परिसर व मार्गों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। पांचवा वार्षिकोत्सव साऊथ थीम पर मनेगा जिसमें केल के पत्तों से परिसर को सजाया जाएगा। पितरेश्वर हनुमान धाम सेवा न्यास ने बताया कि शुक्रवार 28 फरवरी को शाम 6 बजे होने वाले वार्षिकोत्सव की शुरूआत साधु-संतों की मौजूदगी व विद्वान पंडि़तों के निर्देशन में होगा। 1100 दीपों से जहां महाआरती होगी तो वहीं युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। लेजर लाईट में प्रभुश्रीराम व हनुमानजी की विभिन्न मुद्राओं के दर्शन भी होंगे। वार्षिकोत्सव की तैयारियों का दौर जारी है। महोत्सव के शुभारंभ से समापन तक के लिए सभी कार्यकर्ताओं व युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

कलकत्ता के कारीगर कदली वाटिका बनाएंगे, मथुरा के फूलो से सजायेंगे

पितरेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले पांचवे वार्षिकोत्सव के दौरान पितरेश्वर हनुमान का अलौकिक श्रंृगार होगा वहीं मंदिर परिसर को साउथ थीम पर सजाया जाएगा। जिसमें केल के तने से कदली वाटिका कलकत्ता के 30 कारीगरों द्वारा बनाई जाएगी। वहीं मथुरा से लाए गए विभिन्न किस्मो से वाटिका को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। जिसमें पितरेश्वर हनुमान भक्तों को दर्शन देंगे। इस दौरान 56 भोग भी समर्पित किए जाएंगे एवं भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow