खनिज अधिकारी द्वारा पत्रकार से अभद्रता, कार्रवाई की मांग

सागर में पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। खनिज विभाग के अधिकारी अनिकेत पंड्या पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार मुकुल शुक्ला से अभद्र भाषा में बातचीत की, गाली-गलौज की और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार मुकुल शुक्ला ने अवैध खनन के संबंध में खनिज अधिकारी अनिकेत पंड्या से बाइट लेने का प्रयास किया था। इस पर अधिकारी नाराज हो गए और उन्होंने न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि मारपीट पर उतारू हो गए। पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई।
इस घटना के विरोध में पत्रकार कल्याण परिषद बहरोल के पत्रकारों—देवेंद्र सिंह लोधी, लोकेन्द्र रावत, नितेंद्र राजपूत, विनोद तिवारी सहित अन्य पत्रकारों ने बहरोल थाने में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने खनिज अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खनिज अधिकारी के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएं।
What's Your Reaction?






