इंदौर: स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने किया स्वयं सिद्धाओं को सम्मानित

इंदौर:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा स्वयं सिद्धा अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की नौ महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल सुश्री प्रीति अग्रवाल, एड. कमिश्नर जीएसटी श्रीमती सपना पंकज सोलंकी एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी थीं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में आकाशवाणी के उद्घोषक संतोष जोशी ने महिला सशक्तिकरण को समर्पित प्रीति अग्रवाल द्वारा रचित कविता का पाठ किया। समारोह में डॉ. गिन्नी छाबरिया, डॉ. दीक्षा तिवारी, डॉ. वर्षा सावनेर, डॉ. रितु जोशी, सूबेदार उज्मा खान, प्रिया पाठक, रश्मि पाटीदार, रानी पाठक एवं आरती मौर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं। महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक जिमीदारियों का भी निर्वहन कर रही हैं। वर्तमान में बदलते दौर में परिवार के पुरुष सदस्य भी पिता, पुत्र एवं पति के रूप में सहयोग कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की ओर से सोनाली यादव एवं मीना राणा शाह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाश चौकसे ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक रचना जौहरी ने सम्मानित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






