संत श्री सिंगाजी महाराज के निशानों के आगमन पर देर रात तक भजन संध्या का आयोजन

Mar 9, 2025 - 18:00
 0
संत श्री सिंगाजी महाराज के निशानों के आगमन पर देर रात तक भजन संध्या का आयोजन

सेगांव:- नगर में प्रतिदिन गवली समाज के समाजजन संत श्री सिंगाजी महाराज के पावन निशानों को अपने घरों पर ले जाकर पूजा-अर्चना और रतजगा कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व उपसरपंच हरिओम यादव के निवास पर भी संत श्री सिंगाजी महाराज के निशानों का भव्य स्वागत किया गया।

ढोल-ताशों और पुष्प वर्षा के साथ निशानों के आगमन पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। इस अवसर पर देर रात तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम घेगांव के मनोज यादव व उनकी टीम ने संत सिंगाजी महाराज, संत श्री सियाराम बाबा और मां नर्मदा पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में नगरवासियों समेत गवली समाज के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजन संध्या का आनंद लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow