नेपानगर में भोंगर्या हाट बाजार, आदिवासी समुदाय ने किया पारंपरिक नृत्य

बुरहानपुर:- नेपानगर में पारंपरिक भोंगर्या हाट बाजार का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी समुदाय ने ढोल-मांदल की थाप पर जमकर नृत्य किया। पुरुषों और महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और पारंपरिक वेशभूषा में भोंगर्या पर्व की खुशियां मनाईं।
इस आयोजन में कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार भी शामिल हुए। उन्होंने न केवल आदिवासी समुदाय के साथ ढोल बजाया, बल्कि नृत्य कर पर्व की उमंग में सहभागी बने।
स्थानीय निवासी सुरेश जमरा ने कहा, भोंगर्या हमारे लिए सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हम इसे हर साल पूरे जोश और उमंग के साथ मनाते हैं।
भोंगर्या हाट बाजार में पारंपरिक लोकगीतों और नृत्य की रंगत देखने को मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया।
What's Your Reaction?






