अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन के बड़वानी जिलाध्यक्ष बने यशवंत सुल्ताने

बड़वानी:- अटल भारतीय हिंदू फाउंडेशन (भारतीय जनता पार्टी समर्थित) के संगठन विस्तार के तहत बड़वानी जिले में नई नियुक्ति की गई है। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन हिंदू ने यशवंत सुल्ताने को बड़वानी जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री सुल्ताने वर्तमान में ग्राहक पंचायत के जिला सचिव और धोबी रजक समाज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
उनकी इस नियुक्ति पर सकल हिंदू समाज सहित कई गणमान्यजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव, नगर मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय, मोती सुल्ताने, विकास तौरनिया, विक्की सुल्ताने, कमलेश जी, जितेंद्र निकुम, जितेंद्र तोरनिया, महेश तौरनिया, सचिन मांगरोलिया, बालकृष्ण सोनगरा, कृष्णा गोले, राजेश राठौड़, निकेश मालवी, जितेंद्र देवजीत, मोहन गोले, सुभाष भावसार, निक्कू चौहान और श्रीमती अश्विनी चौहान समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।
सभी ने श्री सुल्ताने के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हिंदू हितों की रक्षा और संगठन के विस्तार में उनके नेतृत्व को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष पवन हिंदू का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






