रहली में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थन में पैदल मार्च, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

सागर:- रहली में सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थकों ने उनके समर्थन में पैदल मार्च निकालकर नायब तहसीलदार अनिल कुमार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के सुठालिया में दिए गए "भीख मांगने" वाले बयान को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। कांग्रेस इस बयान को लेकर लगातार हमलावर है, जबकि भाजपा ने इस पर चुप्पी साध रखी है। भाजपा की इस दूरी के बाद अब प्रहलाद पटेल के समर्थक और समाजजन उनके समर्थन में आगे आ गए हैं।
प्रहलाद पटेल के समर्थकों का कहना है कि मंत्री ने अपने निजी विचार व्यक्त किए थे, जो समाज सुधार और स्वाभिमान को बढ़ावा देने के लिए थे। उनका मानना है कि राजनीतिक विरोधी इस बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं और मंत्री की छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं।
समर्थकों ने मांग की है कि बयान को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए तथा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
What's Your Reaction?






