निवाली में भौंगर्या की धूम, आदिवासी वेशभूषा में झूमे लोग

Mar 10, 2025 - 21:18
 0
निवाली में भौंगर्या की धूम, आदिवासी वेशभूषा में झूमे लोग

निवाली में आयोजित भौंगर्या हाट में आदिवासी संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली। सुबह से ही गांव और आसपास के क्षेत्रों से आए छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दीं। हाट में खाने-पीने की वस्तुएं, खिलौने, नकली आभूषण, चूड़ियां, बर्तन आदि की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

आदिवासी समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे और झूले-चकरी का आनंद लिया। महिलाओं ने आर्टिफिशियल गहनों की खरीदारी की, वहीं बच्चों ने खिलौनों पर खूब पैसे खर्च किए। पारंपरिक ढोल-मांदल की थाप और बांसुरी की मधुर धुन पर आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर नृत्य किया।

नगर परिषद निवाली ने झूला मैदान में पानी, बिजली और अन्य जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की। वहीं, पुलिस विभाग ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। थाना प्रभारी ने टीम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा और सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा पर नजर रखी गई।

भौंगर्या हाट को नगर गौरव दिवस के रूप में भी मनाया गया। इस मौके पर बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, मैं निवाली नगर का ही रहने वाला हूं, लेकिन लगभग 40 साल बाद भौंगर्या हाट में शामिल हो रहा हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow