पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला दबा कर की मौत, बच्चों को भी रटाए झूठे बयान

इंदौर:- लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ठेकेदार से रुपये लेने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने गुस्से में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की और बच्चों को भी झूठ बोलने के लिए मजबूर किया। पुलिस की पूछताछ में बड़ा बेटा टूट गया और सच्चाई सामने आ गई।
गुस्से में की हत्या, फिर बनाया आत्महत्या का नाटक
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 46 वर्षीय शीला के रूप में हुई है, जो अपने पति मदन और दो बेटों के साथ सिद्ध विहार कॉलोनी में रहती थी। मदन और शीला कॉलोनी में चौकीदारी का काम करते थे। शीला मजदूरी भी करती थी। सोमवार रात रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। ठेकेदार से रुपये न लेने की बात पर गुस्साए मदन ने शीला के साथ मारपीट की और फिर उसका गला घोंट दिया। दम घुटने से शीला की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चों को रटाए झूठे बयान
हत्या के बाद मदन ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए योजना बनाई। उसने शीला के शव को ऑटो से डॉक्टर के पास ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मदन शव को घर लाया और पलंग पर लिटा दिया। उसने अपने दोनों बेटों 8 और 5 साल को सिखाया कि अगर पुलिस पूछे तो कहना कि मम्मी की साड़ी पंखे में अटक गई थी, जिससे दम घुटने से मौत हो गई।
अगली सुबह मदन ने कॉलोनी के लोगों को बताया कि उसकी पत्नी की साड़ी पंखे में फंसने से दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को शीला के गले पर निशान देखकर शक हुआ। पुलिस ने जब मदन से पूछताछ की तो वह रटे-रटाए जवाब देने लगा। इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों से अलग-अलग पूछताछ की। बड़ा बेटा पुलिस के सामने टूट गया और उसने बताया कि माता-पिता के बीच रुपये को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पिता ने मां का गला घोंट दिया।
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, बच्चों की गवाही और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मदन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






