सेंधवा नेशनल लोक अदालत का समापन, कई प्रकरणो का हुआ निराकरण, डेढ़ साल से अलग रहने पति-पत्नी के बीच हुई सुलह

सेंधवा नेशनल लोक अदालत का समापन

Sep 14, 2024 - 22:31
 0
सेंधवा नेशनल लोक अदालत का समापन, कई प्रकरणो का हुआ निराकरण, डेढ़ साल से अलग रहने पति-पत्नी के बीच हुई सुलह

सेंधवा नेशनल लोक अदालत संम्पन्न, कई प्रकरणो के हुए निराकरण, डेढ़ साल से अलग रह रहे पति-पत्नी में सुलह    

सेंधवा - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बडवानी महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन मे विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के माध्यम से सेंधवा न्यायालय मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया 

लोक अदालत का शुभारम्भ द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा शुभम मोदी,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगिना मरावी एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरिशंकर बालिचा, सचिव अश्वनी शर्मा, सहसचिव अतुल मंडलोई,वरिष्ट अभिभाषक श्याम एकड़ी, विमला शर्मा ,ओम प्रकाश जोशी एव सदस्यो,विधुत विभाग के कार्यपालन यंत्री नितिन चौहान,सहायक यंत्री अमर सिंह वास्कले, कनिष्ठ यंत्री युवराज अवाया आदि अन्य अधिकारी एवं विधुत मण्डल के कर्मचारियों,नगर पालिका एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारियो एवं कर्मचारियों, न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन कर किया गया

लोक अदालत के शुभारम्भ पर न्यायाधीश गणो द्वारा उपस्थित पक्षकारों विभिन्न विभागो के अधिकारियों,कर्मचारियों और अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की

नेशनल लोक अदालत लगाने का उद्देशय प्रकरणों का निराकरण समझोतों के माध्यम से करना है आपसी समझौते से परस्पर सद्भावना बढ़ती है लोक अदालत एक सरल व शशक्त माध्यम है ऐसे अवसर का लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए लोक अदालत द्वारा समय धन व श्रम की बचत होती है संबंधित पक्षों में परस्पर तनाव कम होता है लोक अदालत के माध्यम से बैंक,क्रिमिनल केस,सिविल केस,नगर पालिका,मोटर दुर्घटना,वन विभाग,बिजली विभाग,पारिवारिक केस,राजस्व आदि के मामलों का निराकरण किया जाएगा पूर्व मे आयोजित लोक अदालत को लेकर पक्षकारों में जागरूकता है पूर्व की लोक अदालतों में सकारात्मक परिणाम निकले हैं लोक अदालत में समय व श्रम की बचत के साथ ही सद्भावना बनाए रखने में अग्रणी है

 कितने प्रकरणो का हुआ निराकरण  

आज आयोजित लोक अदालत में द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय के न्यायलय में 29 मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणो का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमे 14102000 रुपये पक्षकारो को प्राप्त हुए एवं 135 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं प्रकरणो का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया,विधुत मंडल के 35 प्रकरणो का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमें 849417 रुपये की राशि जमा हुई एवं 77 व्यक्ति लाभान्वित हुए

शुभम मोदी न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा के न्यायालय में 19 आपराधिक प्रकरणो का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमें 65 व्यक्ति लाभान्वित हुए,चेक बाउंस के 11 प्रकरणो में 1641308 रुपये परिवादियो को लोक अदालत के माध्यम से दिलवाए गए जिसमे 22 व्यक्ति लाभान्वित हुए

,नगर पालिका के सम्पत्ति कर,जल कर एवं किराए के 259 प्रकरणों में 1630672 रुपये की वसूली हुई,बैंक रिकवरी के 17 प्रकरणों में 823400 रुपये की वसूली हुई एवं 17 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं प्रकरणो का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया

नगिना मरावी न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा के न्यायालय में 2 सिविल प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमे 4 व्यक्ति लाभान्वित हुए,चेक बाउंस के 8 प्रकरणो में 2329915 रुपये परिवादियों को प्राप्त हुए एवं 18 व्यक्ति लाभान्वित हुए,भरण पोषण के 14 प्रकरणो में 25 व्यक्ति लाभान्वित हुए,12 आपराधिक प्रकरणो का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमे 30 व्यक्ति लाभांवित हुए एवं प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया

इस अवसर पर अभिभाषक संघ सेंधवा के समस्त सदस्य एवं विधुत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं नगर पालिका एवं बेंको के अधिकारी एवं कर्मचारी गण और न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे

  डेढ़ साल से अलग रह रहे पति-पत्नी में सुलह 

न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगीना मरावी के न्यायालय में विचाराधीन भरण पोषण प्रकरण में लगभग डेढ़ साल से अलग अलग रह रहे संपत्ति को न्यायाधीश गणों एव अभिभाषक गणों द्वारा समझाने पर दोनो ने सारे विवाद निपटा कर फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया उसके पश्चात द्वितीय जिला एव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय एव न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगीना मरावी के द्वारा दोनो को पौधा देकर और उक्त पौधे के पालन पोषण की जिम्मेदारी देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए साथ साथ रवाना किया दोनो ने भी न्यायाधीश गणों एव अभिवाषको को धन्यवाद दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow