1520 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर गांव लौटा मोहित पाटीदार, हुआ भव्य स्वागत

Apr 9, 2025 - 20:29
 0
1520 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर गांव लौटा मोहित पाटीदार, हुआ भव्य स्वागत

सेगांव:- विकासखंड के कमोदवाडा गांव निवासी 25 वर्षीय मोहित महेश पाटीदार ने जगन्नाथ पुरी तक की 1520 किलोमीटर लंबी पदयात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर गांव वापसी की। मोहित ने हाथ में सिन्दूरी पताका लेकर यह आध्यात्मिक यात्रा 40 दिनों में पूरी की। जैसे ही वह गांव लौटा, पूरा कमोदवाडा स्वागत में उमड़ पड़ा।

गांव में मोहित का स्वागत पलक पांवड़े बिछाकर किया गया। ग्रामीणों ने फूलमालाओं से मोहित का अभिनंदन किया और ढोल-ताशों के साथ भव्य जुलूस भी निकाला। इस दौरान मोहित को दोस्तों ने कंधों पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया। स्वागत समारोह में क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह डावर, रामचंद्र पाटीदार, कैलाश पाटीदार, गोविंद पाटीदार, नारायण पाटीदार, कड़वा पाटीदार, दीपु पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, बिहारी व भागीरथ पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मोहित के पिता महेश पाटीदार और पूरे परिवार की आंखें बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व से नम हो गईं। इस दौरान मोहित ने अपनी यात्रा के कुछ खास अनुभव भी साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने प्रतिदिन औसतन 35-40 किलोमीटर पैदल चलकर यह यात्रा पूरी की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow