महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिखाई संवेदनशीलता, मिश्रा जी का सील मकान खुलवाया

Apr 9, 2025 - 21:16
 0
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिखाई संवेदनशीलता, मिश्रा जी का सील मकान खुलवाया

इंदौर:- नगर निगम की कार्रवाई से परेशान गणेशगंज निवासी रविशंकर मिश्रा को उस समय बड़ी राहत मिली, जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप करते हुए उनके सील मकान को खुलवाया। बुधवार सुबह दिल्ली से लौटते ही महापौर सीधे एयरपोर्ट से गणेशगंज पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

मिश्रा परिवार की समस्या सुनने के बाद महापौर ने मौके पर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल मकान की सील खोलने के निर्देश दिए। साथ ही बंद की गई बोरिंग को भी चालू कराया गया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस कार्रवाई को अमानवीय बताते हुए कहा, बिना उचित सुनवाई के किसी नागरिक का मकान सील करना गलत है। इंदौर को जनता के सहयोग से ही हर क्षेत्र में नंबर वन बनाया गया है। ऐसे में किसी भी नागरिक के साथ द्वेषपूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे अधिकारी कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि उसने गलती की है तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

महापौर ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता के साथ खड़े रहें और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रविशंकर मिश्रा ने कहा, महापौर जी की तत्परता और जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता ने हमें बड़ी राहत दी है। हम उनके आभारी हैं।

क्या था मामला?

करीब चार दिन पहले रविशंकर मिश्रा ने नगर निगम में कुर्की की कार्रवाई को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार को निगम अधिकारियों ने उनके घर, दुकान और बोरिंग को सील कर दिया था। परिवार को बिना किसी पूर्व सूचना या सुनवाई के कार्रवाई का सामना करना पड़ा। पीड़ित परिवार ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया। इस बात की जानकारी मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिल्ली से लौटते ही तत्काल हस्तक्षेप किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow