कटनी- नाला बन्द कर काट दी कॉलोनी, महापौर ने कार्यवाही कर दिए एफआईआर के निर्देश

Apr 14, 2025 - 13:03
 0
कटनी- नाला बन्द कर काट दी कॉलोनी, महापौर ने कार्यवाही कर दिए एफआईआर के निर्देश

नाले को बंद कर काट दी अवैध कॉलोनी

कटनी-(राहुल उपाध्याय)। माधव नगर स्थित एमईएस कालोनी के पीछे से गुजरने वाले बस्ती में मुख्य दो नालों को पाटकर अवैध कालोनी का निर्माण करने और नाला डायवर्ट करने के दौरान बस्ती में पानी भराव होने की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू सहित क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्याम पंजवानी, ईश्वर बहरानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा और स्थानीय बस्ती के रहवासी मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा महापौर को विगत एक सप्ताह से स्थल पर अवैध कालोनी काटकर दो पुराने नाले को पाटकर किसी व्यक्ति द्वारा सेवन इलेवन और समदडिया कालोनी की ओर से आकर बस्ती से गुजरने वाले नाले को पाटकर नाला डायवर्ट करने के कारण बरसात के दौरान पूरी बस्ती में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी दी।

इस मामले में महापौर ने निगम के अधिकारियों के साथ नाले की पूर्व के स्थल एवं पाटने के उपरांत कराए गए नवीन निर्माण कार्य सहित कराए जा रहे अन्य निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जानकारी चाहे जाने पर क्षेत्रीय उपयंत्रियों द्वारा बिना अनुमति अवैध निर्माण कार्य चलने की जानकारी दिए जाने पर क्षेत्र में पानी भराव की समस्या को देखते हुए महापौर ने निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए।

पुराने नाले को खोलने और अवैध कालोनी बनाने पर FIR दर्ज कराने दूरभाष पर कमिश्नर को निर्देशित किया। जिस पर मौके पर मौजूद अतिक्रमण अमले द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री जब्त की और काम रुकवाया गया। महापौर को स्थल पर उक्त अवैध निर्माण कार्य होने से बरसात के दौरान बस्ती में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने की स्थानीय पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा जानकारी दिए जाने पर नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ने क्षेत्रीय उपयंत्री को शिकायत की जांच कर नाले का बहाव पूर्वानुसार करने तथा दोषियों को नोटिस देते हुए एफआईआर की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow